भारत में इन नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Dominar 250 का डुअल टोन एडिशन

भारत में इन नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Dominar 250 का डुअल टोन एडिशन

प्रेषित समय :07:50:42 AM / Mon, Aug 9th, 2021

नई दिल्ली. दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी Bajaj ने अपनी नई बाइक Dominar 250 का डुअल टोन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत एक्स शोरूम में 1,54,176 रूपये तय की गई है. ये बाइक आपको रेसिंग रेड+मेट सिल्वर, साइट्रस रश+ मेट सिल्वर और स्पार्कलिंग ब्लैक और मेट सिल्वर का कलर ऑप्शंस में मिल जाएगी. इससे पहले कंपनी ने डोमिनर 250 को मार्च 2020 में लॉन्च किया था. वहीं अब इसका डुअल टोन एडिशन बाजार में उतारा है.

कंपनी ने Bajaj Dominar 250 में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. इसमें फुल LED हेडलैंप के साथ AHO (ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन), ट्विन चेनल ABS, स्लिपर क्लच और बीम टाइप पेरिमीटर फ्रेम दिए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक में अब नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क्स दिए हैं. वहीं इसमें ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट भी देखने को मिलता है. साथ ही कंपनी ने इसमें सीट के नीचे बंगी स्ट्राप दिया है जो कि लंबे सफर के दौरान लगेज सिक्योरिटी के लिए काफी अहम है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें रेडेसिग्नेड सेकेंडरी डिस्प्ले दिया है, जो टाइम भी बताता है.

Bajaj Dominar 250 में परफॉरमेंस के BS6, लिक्विड कूल्ड 248.8 cc DOHC इंजन लगाया है. यह इंजन 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देता है. महज 10.5 सेकंड में यह बाइक 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. बाइक में बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है.

यह बाइक उन लोगों के लिए बेहद खास होगी जो लॉन्ग ट्रिप पर जाने का शौक रखते हैं. इसके दोनों टायर्स 17 इंच के हैं और दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा के आते हैं, जिनकी मदद से बेहतर ब्रेकिंग का अनुभव मिलता है.कंपनी को उम्मीद है छोटे इंजन के साथ नई Dominar 250 को काफी पसंद किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Tata Altroz का डार्क एडिशन लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स

हीरो ने लॉन्च किया डेस्टिनी 125 का प्लैटिनम एडिशन

Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Destini, Maestro Edge 110 का स्पेशल एडिशन

हीरो ने लॉन्च किया स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो का 100 मिलियन एडिशन

कोमाकी की एक और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपए एक्स शोरूम

TVS ने लॉन्च की 2021 मॉडल Apache RTR 160 4V, जानें एक्स शोरूम कीमत

भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल बजाज पल्सर 180, जानें एक्स शोरूम कीमत

Leave a Reply