J&K: अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, भाजपा नेता और पत्नी को गोलियों से भूनकर की हत्या

J&K: अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला, भाजपा नेता और पत्नी को गोलियों से भूनकर की हत्या

प्रेषित समय :20:58:33 PM / Mon, Aug 9th, 2021

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. आतंकवादियों ने एक बीजेपी नेता और उनकी पत्नी पर हमला किया और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों की मौत हो गई. इस घटना को आतंकियों ने शहर के लाल चौक पर अंजाम दिया.

आतंकियों ने कुलगाम बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार को अपना निशाना बनाया. पार्टी नेता पर आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की आतंकवादी हमले में मौत की पुष्टि की है. गुलाम रसूल डार बीजेपी के पदाधिकारी होने के साथ साथ सरपंच भी थे. वो कुछ दिन पहले ही पंचायत चुनाव में चुने गए थे.

बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की आतंकी हमले में मौत पर राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है. उपराज्यपाल ने घटना के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इस आतंकी घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. सेना ने पूरे इलाके को घेर पर आतंकियों को पकडऩे के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हमले को राज्य में धारा 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि चार दिन पहले 5 अगस्त को राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर ने फिल्मों की शूटिंग और टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की फिल्म पॉलिसी

कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ की जगह से फरार हुआ आतंकवादी गिरफ्तार, एके 47 और पिस्टल बरामद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी

आर्टिकल 370 बहाल करवाइए...UN को पाक ने फिर लिखी चिट्ठी, कश्मीर पर उगला जहर

कड़े एक्शन से डरे, जम्मू-कश्मीर में 88 फीसदी कम हो गईं पत्थरबाजी की घटनाएं

जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट

Leave a Reply