केरल: RTO ऑफिस में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार हुए दो यूट्यूब ब्लॉगर

केरल: RTO ऑफिस में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार हुए दो यूट्यूब ब्लॉगर

प्रेषित समय :08:33:01 AM / Tue, Aug 10th, 2021

नई दिल्ली. केरल के कन्नूर जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कथित रूप से हंगामा करने के बाद यूट्यूब चैनल चलाने वाले दो लोकप्रिय मलयालम व्लॉगर्स को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल उन्होंने अपने एक ब्लॉग में अपनी गाड़ी को प्रदर्शित किया था, जिसका नाम ‘नेपोलियन’ रखा गया है. वीडियो में गाड़ी को दिखाए जाने के बाद विभागों के अधिकारियों ने उस मोटर वाहन को जब्त कर लिया है, जिसे वे “नेपोलियन” कहते हैं और जो उनके व्लॉग में विशेषता है.

RTO के अनुसार वाहन को जब्त इसलिए किया गया क्योंकि इसमें कुछ संशोधन थे जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते हैं. कन्नूर RTO के अनुसार, संबंधित धाराओं के तहत, वाहन के अवैध मॉडिफिकेशन के लिए 6,400 रुपये की राशि और 42,000 रुपये जुर्माना के रूप में लगाया गया है. वहीं इस जब्ती के बाद यूट्यूब के दो ब्लॉगर लिबिन और एबिन ने आरटीओ की ऑफिस में हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

एक अधिकारी ने कहा कि लिबिन और एबिन केरल का फेसम व्लॉगर है और वो रविवार को अधिकारियों द्वारा उनके वाहन के जब्त करने के बाद सोमवार सुबह आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने आरटीओ पर हंगामा किया और अधिकारियों को अपनी ड्यूटी करने से रोका.” अधिकारियों ने बताया कि व्लॉगर ने उनकी गाड़ी नेपोलियन के जब्त की जाने की बात का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में आ गई तीसरी लहर? केरल में कोरोना का विस्फोट, चौथे दिन आए 20 हजार नए केस

देश में लगातार बढ़ रहा कोविड आर-वैल्यू; केरल, पूर्वोत्तर के राज्य बढ़ा रहे चिंता

देश में घट रहा कोरोना: केरल और पूर्वोतर को छोड़कर संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट

केरल में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए केस, कुल मामलों का 50 फीसदी

केरल में चर्च का ऐलान- 5 से अधिक बच्चों वाले ईसाई परिवार को देंगे आर्थिक सहायता

केरल पहुंची एक्सपर्ट टीम ने कहा- होम आइसोलेशन में लापरवाही है संक्रमण दर बढ़ने का कारण

देश में फिर सामने आए कोरोना के 41,831 नए केस, डरा रहे केरल के आंकड़े

Leave a Reply