शेयर मार्केट: सेंसेक्स 125 प्वाइंट और निफ्टी 20 प्वाइंट बढ़कर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 125 प्वाइंट और निफ्टी 20 प्वाइंट बढ़कर बंद

प्रेषित समय :16:17:44 PM / Mon, Aug 9th, 2021

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125.13 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला था.

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 215.31 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स

पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  215.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.67 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,492.17 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.8 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,304.40 के स्तर पर खुला था.

गुरुवार को 123.07 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स

गुरुवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  123.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.80 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  206.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,576.64 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,288.95 के स्तर पर खुला था. गुरुवार को इंट्राडे में सेंसेक्स ने 54,717.24 निफ्टी ने 16,349.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर मार्केट, निफ्टी 16250 के ऊपर हुआ क्लोज

शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद, पहली बार निफ्टी 16,100 और सेंसेक्स 53,800 के पार पहुंचा

शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 122 प्वाइंट्स चढ़ा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 66 अंकों की गिरावट, 15763 पर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 640 पॉइंट की रिकवरी, 135 पॉइंट गिरा, 37 पॉइंट नीचे रहा निफ्टी

शेयर मार्केट: 273 अंक की गिरावट के साथ 52,578 पर सेंसेक्स, 78 पॉइंट फिसलकर 15,746 पर बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply