मुंबई. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 9 अगस्त को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बाजार को आईटी और ऑटो स्टॉक्स का सहारा मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54401 और निफ्टी 16283 के पार ट्रेड हो रहा है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, अडाणी पॉवर, जुबिलेंट और एसबीआई पर फोकस रहेगा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 124 अंक ऊपर 54401 के स्तर पर खुला. इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 16283 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में 1495 शेयरों में तेजी आई, 533 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख है जिसका असर घरेलू डोमेस्टिक मार्केट पर दिख सकता है. इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.20 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.23 फीसदी की तेजी है और शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की तेजी है जबकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.12 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी की गिरावट है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 6 अगस्त के कारोबार में 0.40 फीसदी यानी 59.36 अंकों की गिरावट के साथ 14835.76 पर NASDAQ बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 6 अगस्त के कारोबारी दिन तेजी रही. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.04 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0.53 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.11 फीसदी की बढ़त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, 54500 अंकों के स्तर से नीचे सेंसेक्स
सेंसेक्स ने पार किया 54400 का लेवल, 16200 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद, पहली बार निफ्टी 16,100 और सेंसेक्स 53,800 के पार पहुंचा
यर मार्केट नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद, पहली बार निफ्टी 16,100 और सेंसेक्स 53,800 के पार पहुंचा
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में आया 211 अंकों का उछाल
शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 122 प्वाइंट्स चढ़ा
शेयर बाजर में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, 52900 अंकों के स्तर के पार पहुंचा सेंसेक्स
Leave a Reply