आज होगी उल्‍काओं की बारिश, खगोल प्रेमियों की आसमान पर रहेगी नजर

आज होगी उल्‍काओं की बारिश, खगोल प्रेमियों की आसमान पर रहेगी नजर

प्रेषित समय :11:04:56 AM / Thu, Aug 12th, 2021

नई दिल्‍ली.  आज ब्रह्मांड की घटनाओं में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए बेहद खास दिन है.  खास इसलिए क्‍योंकि आज धरती पर उल्‍काओं की बारिश होने वाली है.  इस खगोलीय घटना की एक खास बात ये भी रही है कि उल्‍काओं की ये बारिश बुधवार-गुरुवार (11-12 अगस्‍त) की आधी रात से शुरू हुई थी और ये गुरुवार-शुक्रवार (12-13 अगस्‍त) की रात को भी जारी रहेगी.  नासा समेत धरती पर लगी दूसरी बड़ी दूरबीनों और हाई-रिजोल्‍यूशन वाले कैमरे की मदद से 11-12 अगस्‍त की रात को इन्‍हें कैप्‍चर किया गया. 

नासा से मिली जानकारी के मुताबिक उल्‍काओं की ये बारिश अमेरिका के ऊपर होने वाली है.  नासा ने ये भी बताया है कि आज अमेरिका का आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.  नासा के मुताबिक इस वर्ष 26 जुलाई को पहली बार उल्‍का को देखा गया था.  नासा ने बताया है कि आज रात उल्‍काओं की बारिश की शुरुआत देर रात होगी और शुक्रवार की सुबह तक जारी रहेगी.  उत्‍तरी गोलार्द्ध में रहने वालों को आज की रात एक घंटे में करीब 40 उल्‍का आसमान से गुजरते हुए दिखाई दे सकते है.  वहीं दक्षिण गोलार्द्ध को भी कुछ उल्‍का दिखाई दे सकते हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली के बॉर्डर पर जमे किसान नेता 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर करेंगे किसान संसद

दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेजन के नाम पर अमेरिकी लोगों से कर रहे थे ठगी

यूनिफॉर्म सिविल कोड उम्मीद नहीं हकीकत हो, इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए: दिल्‍ली हाई कोर्ट

दिल्‍ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 मजदूर लापता

सचिन पायलट को प्रियंका-राहुल ने नहीं दिया मिलने का समय, 6 दिन बाद दिल्‍ली से लौटे बैरंग

अस्‍पतालों को हिदायत, ऑक्सीजन की कमी के झूठे चेतावनी संदेश न दें: दिल्‍ली हाईकोर्ट

Leave a Reply