नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर नारी-शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने महिला उद्यमियों के लिए 1625 करोड़ की राशि जारी की. पीएम मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत की और फिर देश को संबोधित भी किया.
पीएम मोदी ने कहा, महिलाओं में उद्यमशीलता का दायरा बढ़ाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में अधिक भागीदारी के लिए आज बड़ी आर्थिक मदद जारी की गई है. फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यम हो, महिला किसान उत्पादक संघ हो या फिर दूसरे स्वयं सहायता समूह, बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1600 करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने खुद सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है. मास्क और सैनिटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है. जब हमारी सरकार आई तो हमने देखा कि देश की करोड़ों बहनें ऐसी थीं जिनके पास बैंक खाता तक नहीं था, जो बैंकिंग सिस्टम से कोसों दूर थीं. इसलिए हमने सबसे पहले जनधन खाते खोलने का बहुत बड़ा अभियान शुरू किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी के साथ की बैठक
पीएम मोदी ने शुरू किया उज्ज्वला का दूसरा चरण, एक करोड़ नए लोगों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब आप भी पूरे लद्दाख में घूम सकेंगे बेरोकटोक
अभिमनोजः अब किसान बोले- मोदी गद्दी छोड़ो!
UNSC बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी- हमें समुद्री व्यापार की बाधाओं को खत्म करना होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त
Leave a Reply