नई दिल्ली. पिछले दिनों केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने इनरलाइन परमिट की व्यवस्था को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद लद्दाख प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया. इस फैसले के बाद अब देश के दूसरे हिस्सों से आने वाले सैलानी भी लद्दाख में कहीं भी बेरोकटोक घुम-फिर सकेंगे. पहले भारतीय और स्थानीय लोगों को भी लद्दाख के दूसरे हिस्सों में जाने के लिए इनरलाइन परमिट लेना अनिवार्य था. अब यहां सैलानियों के आने के लिए किसी भी सरकारी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनरलाइन परमिट एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज होता है. इसको संबंधित राज्य सरकार या केंद्रशासित प्रदेश जारी करती है. इस तरह का परमिट भारतीय नागरिकों को भी देश के अंदर के किसी संरक्षित क्षेत्र में एक तय समय के लिए यात्रा की इजाजत देता है. परमिट के एवज में सैलानियों को कुछ शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है.
बता दें कि इनरलाइन परमिट लद्दाख में यात्रा करने के लिए एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है, जिसे पहले राज्य सरकार जारी करती थी, लेकिन केद्रशासित प्रदेश बनने के बाद इस व्यवस्था को अब बंद कर दिया गया है. सरकार की मानें तो लद्दाख में इस तरह का परमिट लेना कूटनीतिक दृष्टि से भी सही नहीं था. इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस व्यवस्था को अब हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है.
गौरतलब है कि लद्दाख में आने वाले पर्यटकों को पहले यहां की यात्रा के लिए विशेष इनरलाइन परमिट लेना होता था. साल 2017 में शुरू हुई इस व्यवस्था के तहत सैलानियों से 300 रुपये पर्यावरण शुल्क और 100 रुपये रेड क्रास फीस ली जाती थी. खासकर लद्दाख में अगर आप पैंगोंग, नुब्रा वैली, तुर्तुक और दाह जैसे एरिया में 2017 के बाद गए होंगे तो आपको 400 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन नई व्यवस्था में अब इस शुल्क को माफ कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-UNSC बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी- हमें समुद्री व्यापार की बाधाओं को खत्म करना होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त
शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ: कहा- उनके अच्छे काम की सराहना करता हूँ
संसद का मानसून सत्र आगे बढ़ाने की उठी मांग, मनोज झा ने कहा- पीएम मोदी कराएं जासूसी मामले पर चर्चा
कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ भारतीयों को मिला मुफ्त राशन: पीएम मोदी
लोकल को बनाएं ग्लोबल: भारतीय मिशनों के प्रमुखों से बोले मोदी; एक्सपोर्ट बढ़ाने के उपाय भी बताए
Leave a Reply