पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नटवारा चौराहा शहपुर में आज दोपहर 2.15 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई, जब तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकल सवार प्रकाश लोधी व उनकी पांच वर्षीय बेटी खुशी को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग भी रुक गए, जिन्होने ट्रक में पथराव करते हुए रोक लिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिन्होने घटना स्थल पर ही नारेबाजी, प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भीटा फुलर निवासी प्रकाश पिता मुन्ना लोधी उम्र 30 वर्ष अपनी बेटी खुशी 5 वर्ष को मोटर साइकल में सामने बिठाकर शहपुरा जाने के लिए निकला, जब वह नटवारा चौराहा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए ट्रक क्रमांक टीएन 09 सीडी 3467 के चालक ने टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर लगते ही प्रकाश व उनकी मासूम बेटी खुशी मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरी, जिसे ट्रक कुचलते हुए निकल गया, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, सभी लोग मौके पर पहुंच गए, देखा तो पिता व पुत्री खून से लथपथ सड़क पर मृत हालत में पड़े है, गुस्साए लोगों ने ट्रक में पथराव कर रोक लिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
उस वक्त तक ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा कहा गया कि आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं होती है, इसके बाद भी वाहनों की गति पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देते हुए शांत कराया, इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर क्षतिग्रस्त मोटर साइकल हटवाया. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक रुपनारायण पटेल निवासी जमवानी खिरुआ कैमोर जिला कटनी को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने पूछताछ में बताया कि वह उदयपुरा से चना लोड करके कैमोर जाने निकला था. घटना के बाद सड़क पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा, परिजनों को देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने स्कूल में किया 21 प्रकार के पौधों का रोपण
जबलपुर में युवक की हत्या कर नाले में फेंकी लाश..!
जबलपुर में न्यूज एजेंसी के आफिस में चल रहा था सट्टा का कारोबार..!
जबलपुर में चाचा बोलते हुए गले लगकर सोने की चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार..!
जबलपुर में चाकू की नोंक पर नकाबपोश ने की पेट्रोल पम्प पर लूट..!
Leave a Reply