बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री लेंगे 7 फेरे: अरविंद मेनन ने केरल में सगाई की, 20 अगस्त को शादी

बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री लेंगे 7 फेरे: अरविंद मेनन ने केरल में सगाई की, 20 अगस्त को शादी

प्रेषित समय :21:48:11 PM / Sat, Aug 14th, 2021

भोपाल. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.  मेनन ने शुक्रवार को केरल में परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सगाई कर ली है.  20 अगस्त को शादी तय की गई है.  आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले मेनन ने मध्यप्रदेश में 15 साल संगठन में काम किया है.  मेनन को संगठन महामंत्री पद से साल 2016 में कार्यमुक्त किया गया था.

वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं.  वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं. 

2011 में बने थे एमपी के संगठन महामंत्री

मेनन केरल के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी परवरिश वाराणसी में हुई है.  उन्हें बीजेपी के संगठन की गतिविधियों के लिए 2003 में इंदौर भेजा गया था.  जल्द ही, वह मध्यप्रदेश बीजेपी के सह संगठन महामंत्री बन गए.  उन्हें महाकौशल क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया था.  मेनन को 2011 में प्रदेश में संगठन महामंत्री का अहम पद भी दिया गया था.  मेनन इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के काफी करीब हो गए थे.  उन्होंने राज्य में पार्टी के संगठन में भी अपने कुछ वफादार लोग तैयार किए थे, जिनमें से कुछ पर राज्य प्रशासन में कई स्तरों पर गड़बड़ी करने का आरोप भी लगे थे. 

मध्यप्रदेश में मेनन के 13 साल

साल 2002-03 में इंदौर में बतौर संगठन में पदाधिकारी बने.  विभाग से लेकर इंदौर के संभागीय संगठन मंत्री भी बने.  इसके बाद 2006 में उन्हें महाकौशल प्रांत का सह संगठन मंत्री बनाया गया.  चार साल बाद 2010-11 में माखन सिंह को हटाकर मेनन को मप्र संगठन की कमान दे दी गई.  मेनन ने करीब 13 साल संगठन का काम किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, अब किसान उसे वोट नहीं देंगे

कश्मीर के राजौरी में बीजेपी नेता पर आतंकी हमला, 3 दिन में दूसरी वारदात

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया OBC को गुमराह करने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला, अवमानना पर बीजेपी-कांग्रेस सहित आठ दलों पर ठोका जुर्माना!

बीजेपी पर ममता बैनर्जी ने साधा निशाना, कहा -त्रिपुरा में गृह मंत्री शाह ने कराया अभिषेक बनर्जी पर हमला

यूपी: थानाध्यक्ष के सामने विधायक ने जोड़े हाथ, कहा बीजेपी को हरवाने में क्यों लगे हो

Leave a Reply