भोपाल. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा- लापरवाही के चलते प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आई थी. हमें जनभागीदारी से कोरोना का मुकाबला करना है. कोरोना की तीसरे लहर से निपटने के लिए हमारी रणनीति बन गई है. हम युवाओं को हर महीने एक लाख रोजगार देने की कोशिश करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना है. दिसंबर के अंत तक प्रदेश की पूरी जनता का वैक्सीनेशन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश लगातार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. हम चार स्तंभ भौतिक अधोसंरचना, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर काम कर रहे हैं. इनकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. उन्होंने कहा कोरोना जैसी आपदाओं से जंग केवल सरकार के बलबूते पर नहीं जीती जा सकती. राज्य सरकार ने जन-सहभागिता के साथ निर्णय की पद्धति को मूल मंत्र बनाया है. हर स्तर पर समाज को कोविड संबंधी निर्णयों में भागीदार बनाया. इस आपदा प्रबंधन मॉडल को पूरे देश में सराहना मिली है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- धीरे-धीरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है. हमारा लक्ष्य रोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार देना है. हम कोशिश करेंगे कि एक लाख रोजगार के अवसर युवाओं को हर महीने दें. सुशासन हमारा प्रमुख सूत्र है. जनभागीदारी का मॉडल मध्य प्रदेश में साकार करेंगे. मध्य प्रदेश ट्रांसजेण्डर्स को पहचान प्रमाण पत्र जारी करने वाला देश का पहला प्रदेश बना. गैस त्रासदी में दिवंगतों की कल्याणी बहनों को पेंशन की शुरू की गई. उन्हें 1000 रुपए प्रतिमाह दिए गए. 6लाख से ज्यादा दिव्यांगों के पहचान पत्र बनाए गए.
मध्य प्रदेश के 69 पुलिस अफसरों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित किया. सीएम ने स्वतंत्रता दिवस-2019 और गणतंत्र दिवस-2020 को घोषित 9 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक, 34 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक और गणतंत्र दिवस-2021 को घोषित सराहनीय पदक में से एक अधिकारी को सराहनीय सेवा पदक देकर सम्मानित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल: 600 रुपये का चालान काटा तो SI के पेट में घोंप दिया चाकू
भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला, जांच के दायरे में 2 IAS अफसर
Leave a Reply