मुंबई. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र ने एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार के दिन शाम सात बजे तक 9 लाख 36 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. एक दिन में इतनी ज्यादा तादाद में वैक्सीनेशन का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इस काम के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग का अभिनंदन किया.
कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे अहम हथियार है. वैक्सीनेशन का स्टॉक अगर राज्य के पास सही मात्रा में रहा तो इसी तरह बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकता है. महाराष्ट्र एक दिन में लगभग 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन की क्षमता रखता है. यह दावा सही है, यह शनिवार को हुए वैक्सीनेशन ने साबित कर दिखाया. इस मौके पर राजेश टोपे ने कहा कि इसके बाद भी इसी तरह से बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोशिश करता रहेगा.
शनिवार शाम 7 बजे तक दिन भर में 9 लाख 36 हजार नागरिकों का वैक्सीनेशन हुआ. यह तादाद अभी और बढ़ाई जा सकती है. यह राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा. इससे पहले 3 जुलाई को 8 लाख 11 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था. शनिवार को महाराष्ट्र ने एक बार फिर सर्वाधिक आंकड़ा का एक नया खिताब अपने नाम कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने तैयार किया मेगा प्लान: दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा का सफर अब सिर्फ 12 घंटे में होगा पूरा
मुंबई: अमिताभ बच्चन के बंगले और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Leave a Reply