उज्जैन: महाकालेश्वर देश का पहला मंदिर, जिसके लड्डू को मिली 5 स्टार हाइजीन रेटिंग

उज्जैन: महाकालेश्वर देश का पहला मंदिर, जिसके लड्डू को मिली 5 स्टार हाइजीन रेटिंग

प्रेषित समय :07:56:52 AM / Sun, Aug 15th, 2021

उज्जैन. मध्य प्रदेश का उज्जैन महाकाल मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर हो गया है, जहां के लड्‌डू प्रसाद को फाइव स्टार हाइजीन रेटिंग मिली है. प्रशासन ने इस संबंध में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया  की मदद से थर्ड पार्टी ऑडिट कराया है. पहले चरण में शहर के 15 रेस्टोरेंट खाने के मामले में 3 से 5 स्टार मानकों पर खरे उतरे हैं. इन्हें शनिवार को ही सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है. ऑडिट में महाकाल मंदिर की लड्‌डू प्रसाद यूनिट और अन्न क्षेत्र भी इसमें शामिल हैं. महाकाल के नि:शुल्क अन्न क्षेत्र को भी हाइजीन रेटिंग दी जाएगी.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया, उज्जैन महाकाल मंदिर की वजह से विश्व में प्रसिद्ध है. धार्मिक नगरी होने के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटक व श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. उन लोगों को यहां बेहतर खाना मिल सके. इसके लिए शहर के सभी रेस्टोरेंट, मिठाई व नमकीन की दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है. यह ऑडिट खाद्य सुरक्षा व प्रशासन की टीम FSSAI के ऑडिटर के साथ मिलकर किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मचारियां की हड़ताल, अंधेरे में डूब सकता है मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में पाँच दिन तक भारी बारिश की संभावना, उत्तर भारत में कमजोर पड़ा मानसून

मध्य प्रदेश: कपड़ा मिल के बाहर प्रदर्शन करने के लिए मेधा पाटकर सहित 350 लोग गिरफ्तार

Leave a Reply