फीलिप्स ब्रांड प्रोडक्ट बनाने वाली फर्म TPV टेक्नोलॉजी ने भारत में एंट्री लेवल फोन का ऐलान किया है. कंपनी ने तीन फीचर फोन Philips Xenium E209, Philips Xenium E125 और Philips Xenium E102A लॉन्च किए हैं. इन तीनों फोन में से Philips Xenium E209 सबसे महंगा फोन है, और ये अडिशनल फीचर्स के साथ आता है. ये फोन बड़े डिस्प्ले, हाई स्पीकर वॉल्यूम, SOS फंक्शन, और बड़े कीपैड के साथ आता है.
कितनी है कीमत: ये तीनों फोन 3,000 रुपये के अंदर वाले प्राइस सेगमेंट में आते हैं. Philips Xenium E102A की कीमत 1,399 रुपये रखी गई है. वहीं Philips Xenium E125 को 2,099 रुपये औक Philips Xenium E209 को 2,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इन फोन को लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Philips Xenium E102A- ये फोन सबसे किफायती फोन है, जो कि 1.77 TFT डिस्प्ले के साथ है, और इसका पिक्सल रेजोलूशन 128×160 है. पावर के लिए इस फोन में 1,000mAh की बैटरी दी गई है औक इसमें बिल्ट इन VGA कैमरा भी मिलता है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट और MicroSD कार्ड सपोर्ट भी है. ये डिवाइस बिल्ट म्युज़िक प्लेयर और वायरलेस FM फंक्शन के साथ आता है.
Philips Xenium E125 के फीचर्स:
इस फीचर फोन में भी 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और ये फोन MT6261M चिपसेट के साथ आता है. इसमें QVGA कैमरा है, और ये प्री-इंस्टॉल गेम और इन-बिल्ट म्युज़िक प्लेयर के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 1500 घंटे के स्टैंड बाय मोड के साथ आती है.
Philips Xenium E209 के फीचर्स:
इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलता है, और इसमें एक डेडिकेटेड टॉर्चलाइट दी गई है. इसमें बड़ा कीबोर्ड मिलता है, और पावर के लिए इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन बिल्ट-इन वायरलेस FM के साथ आता है, और ये RTOS (Real-Time operating system) पर काम करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बंटी-बबली की जोड़ी ने बैंक के खाताधारकों के मोबाइल नम्बर बदलकर निकाले 11 लाख रुपए
एमपी के इस जिले में धमाके के साथ फटा चाइनीज कंपनी का मोबाइल फोन, युवक गंभीर
Leave a Reply