पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बरेला पुलिस ने एक युवती संजना गुप्ता को उसके नाबालिग पे्रेमी के साथ पकड़ा है, जिसने खाताधारकों के मोबाइल फोन नम्बर बदलवाकर करीब 11 लाख रुपए की ठगी की है. प्रेमी युगल ने बरेला, सिहोरा व पनागर सहित पांच बैंकों में ठगी की है. इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने दी है.
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि गोहलपुर थाना के पीछे रहने वाली कुमारी संजना पिता हीरालाल गुप्ता उम्र 19 वर्ष स्टेट बैंक शाखा में के्रडिट कार्ड बनवाने का काम करती रही, जिसके चलते वह बैंक के खाता धारकों से उनके दस्तावेज की फोटो कापी प्राप्त करती, इसके बाद खाता नम्बर में मोबाइल नम्बर बदलवाने के लिए फार्म भरकर धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपना मोबाइल नम्बर लिंक करा लेती रही. इसके बाद सारी जानकारी संजना के मोबाइल फोन पर आने लगती, यहां तक कि संजना ने योना एप डाउनलोड कर रखा है, जिसका ओटीपी अपने नाबालिग व्याय फें्रड को बताती जो एटीएम के जरिए खाता से रुपए निकालता रहा.
संजना ने अपने व्याय फें्रड के साथ मिलकर बरेला, पनागर, सिहोरा, पाटन में 11 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने ठगी किए गए रुपयों में से दस हजार रुपए नगद, डेढ़ लाख रुपए के जेवर, 4 मोबाइल फोन बरामद किए है, वहीं अन्य रुपयों की बरामदगी के लिए युवती को रिमांड पर लिया जा रहा है. आरोपी युवती व उसके नाबालिग व्याय फें्रड को पकडऩे में बरेला टीआई सुशील चौहान, एसआई मुनेश लाल, एएसआई चैनसिंह, अशोक दुबे, मनोज झारिया, सूरज मिश्रा, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे, लक्ष्मण मरावी, क्र ाइम ब्रांच के एएसआई रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, मुकेश पाटकर, आरक्षक अजय लोधी, लखन निषाद, वीरेन्द्रसिंह, संतोषसिंह, निशा नेमा, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक नितन जोशी, कृष्णचंद तिवारी, अभिजीत भट्टाचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही .
कहां-कहां पर की है वारदातें-
-छापर रामपुर निवासी शिवानी रैकवार उम्र 27 वर्ष का बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरेला में एकाउंट है, उसके खाते से 3 लाख 12 रहे, जिसमें से 1 लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए गए.
-बरेला के एसबीआई बैंक में अर्चना यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरिया इंद्र बरेला के खाते से 1 लाख 61 हजार 490 रुपए निकाले गए.
-सिहोरा में भारतीय स्टेट बैंक से तुलसीराम पटैल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम गुरजी के खाते से एक लाख 78 हजार रुपए निकाल लिए.
-पनागर में भारतीय स्टेट बैंक से उमाबाई पटैल उम्र 45 वर्ष के खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए.
-पनागर भारतीय स्टेट बैंक में नंदनी लोधी के खाते से एक लाख 72 हजार रुपए निकाल लिए गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में पकड़े गए शातिर चोर, 4 माह में 4 घरों से चोरी किए 8 लाख रुपए के जेवर
जबलपुर ईओडब्ल्यू की पहली टे्रपिंग कार्रवाई: एनवीडीए का एसडीओ 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया
जबलपुर के स्कूलों में आज न के बराबर ही पहुंचे छात्र-छात्राएं
Leave a Reply