कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की दो सांसदों पर रविवार को हमला करने की बात सामने आई. टीएमसी के दो सांसदों ने दावा किया कि त्रिपुरा में रविवार को उन पर हमला हुआ. बताया जाता है कि टीएमसी सांसद डोला सेन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर त्रिपुरा के बेलोनिया में झंडा फहराने गई थी. इसी दौरान बेलोनिया के पास टीएमसी सांसद डोला सेन के काफिले पर हमला कर दिया गया.
टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में उन पर हमला किया गया. वो झंडा फहराने जा रही थी. उन पर बेलोनिया के अलावा समरूम में भी हमला किया गया. हमले के दौरान पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही. उन्होंने टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार पर भी हमले का आरोप लगाया. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर आई. घायल व्यक्ति सांसद अपरूपा पोद्दार का सहयोगी है.
कुछ दिनों पहले भी त्रिपुरा में टीएमसी सांसद और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमले की खबर आई थी. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कहने पर बीजेपी के लोग टीएमसी सांसदों को निशाना बना रहे हैं. इस मामले पर खूब हंगामा हुआ था. जबकि, त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ छह नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इन सभी पर पुलिस के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया था. त्रिपुरा पुलिस ने अभिषेक बनर्जी के साथ ही कुणाल घोष, सुबल भौमिक, श्रीप्रकाश दास, डोला सेन, ब्रात्या बसु पर भी मामला दर्ज किया था.
दरअसल, त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच अभिषेक बनर्जी त्रिपुरी के राजनीतिक दौरे पर गए थे. इसी दौरान उन पर हमला किए जाने की खबर आई थी. हमले के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था त्रिपुरा, असम, उत्तर प्रदेश और जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां बीजेपी अराजक सरकार चला रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोलकाता में हुआ पॉर्न रैकेट का खुलासा, जबरन अश्लील वीडियो बनवाने के आरोप में एक्ट्रेस गिरफ्तार
शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाईकोर्ट से किया उनके खिलाफ सभी केस CBI को सौंपने का अनुरोध
बंगाल के रास्ते भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कुछ कश्मीर भी गए: कोलकाता पुलिस
पंजाब पुलिस ने कोलकाता में 2 गैंगस्टर को गोली से उड़ाया, पुलिसवालों की हत्या के केस में थी तलाश
मुंबई से कोलकाता जा रहे विमान ने हवा में खाए हिचकोले, 8 यात्री घायल
Leave a Reply