नई दिल्ली. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. अब कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने अपनी पार्टी पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा है कि युवा नेता छोड़ रहे हैं और पार्टी की आंखें बंद हैं. बता दें कि कपिल सिब्बल का नाम उन 23 असंतुष्ट नेताओं में शामिल है जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर चिट्ठी लिखी थी.
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. जब युवा नेता चले जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है. पार्टी आंखें बंद करके आगे बढ़ रही है.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुष्मिता देव के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कपिल सिब्बल का तंज बोले- पार्टी आंख बंद करके चल रही है
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी विधायक ने शुरू किया मोहला मानपुर को जिला बनाने की घोषणा का विरोध
कांग्रेस को बड़ा झटका, लोकसभा सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी
ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अकाउंट किया अनलॉक, दूसरे नेताओं को भी राहत
ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चलाई मैं भी राहुल मुहिम
Leave a Reply