कांग्रेस को बड़ा झटका, लोकसभा सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस को बड़ा झटका, लोकसभा सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी

प्रेषित समय :10:27:01 AM / Mon, Aug 16th, 2021

नई दिल्ली. असम से कांग्रेस का बड़ा चेहरा सुष्मिता देव सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने बीती रात सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा और ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल में कांग्रेस की पूर्व सदस्य भी जोड़ लिया है. साथ ही महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के आगे भी पूर्व लगाया है.सुष्मिता देव सिंह असम के सिलचर से लोकसभा सांसद हैं. वर्तमान में वह अखिल भारतीय महिला की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. उनके पिता बंगाली कांग्रेस के बड़े नेता थे. सुष्मिता देव सिंह को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता था. हालांकि उनका इस्तीफा क्यों हुआ है. ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

सुष्मिता देव सिंह ने अपना ट्विटर बायो अपडेट करते हुए लिखा है, लोकसभा की पूर्व सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व सदस्य, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष. सुष्मिता देव सिंह का आखिरी ट्वीट एक रिट्वीट है, जिसे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने ट्वीट किया है. ये ट्वीट दिल्ली में 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है.

सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र में सुष्मिता देव सिंह ने लिखा है कि वे जनसेवा के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं. बता दें कि सुष्मिता देव सिंह कांग्रेस पार्टी की उन नेताओं में शामिल हैं, जिनका ट्विटर अकाउंट कंपनी ने लॉक कर दिया था. ट्विटर ने यह कार्रवाई राहुल गांधी द्वारा दिल्ली रेप पीड़िता के मां-बाप के साथ मुलाकात के बाद तस्वीर ट्वीट करने पर की थी.

सुष्मिता देव सिंह पर कांग्रेस पार्टी की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सुष्मिता का कांग्रेस छोड़कर जाना असम में पार्टी के लिए बड़ा झटका है. हालांकि असम विधानसभा चुनावों के दौरान भी टिकट बंटवारे को लेकर सुष्मिता देव सिंह की नाराजगी सामने आई थी. लेकिन, उसके बाद सुष्मिता देव सिंह कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाए बेहद सक्रिय रहीं और विरोध प्रदर्शनों में महिला कांग्रेस की अगुवाई करती रहीं हैं. ऐसे में पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देना बेहद चौंकाने वाला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम के एक स्कूल में विस्फोट से सीमा पर फिर तनाव, हर तरफ मचा हड़कंप

कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को असम के मुख्यमंत्री ने दिए एक करोड़ रुपये, DSP बनने का ऑफर भी दिया

असम में अखिल गोगोई को TMC की कमान देने की तैयारी में ममता बनर्जी

सीमा विवाद पर असम और मिजोरम की सरकारों का संयुक्त बयान, कहा- बातचीत से निकालेंगे स्थायी समाधान

अमित शाह से बातचीत के बाद असम-मिजोरम की सरकारों का रुख नरम, दोनों राज्य के सीएम बोले- बातचीत से सुलझाएंगे मुद्दा

मिजोरम सरकार के रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा

Leave a Reply