पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरऊ मोहल्ला घमापुर में देर रात चीख पुकार मच गई, एक घर की दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे कमरे में सो रहे परिवार के तीन सदस्य दब गए, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने देखा तो मलबे के नीचे दबे परिजनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीनों को उपचार के लिए भरती कर लिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही.
बताया गया है कि बरऊ मोहल्ला घमापुर में रहने वाले अरुण रैकवार उसका बेटा मोनू रैकवार सहित परिवार के अन्य सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, इस दौरान घर की दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे परिवार के तीन सदस्य चपेट में आकर दब गए, दीवार गिरने परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग उठाकर बाहर आए तो देखा कि अरुण के घर की दीवार गिरी है, टीन का शेड भी नीचे आ गया है, सभी ने मलबे के नीचे दबे अरुण रैकवार, कंधीलाल व मोनू को किसी तरह से बाहर निकालकर तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर तीनों को भरती कर उपचार किया गया, हादसे में परिवार की महिलाएं बच गई, वे दूसरे कमरे में रही. दीवार गिरने से अरुण रैकवार की गृहस्थी सारा सामान मलबे में दबने के कारण खराब हो गया. घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त रही, क्योंकि इस क्षेत्र में और भी कई कच्चे मकान है, जिनमें बारिश पानी भरने के कारण खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन से बारिश रुकी हुई है, इसके बाद दीवार गिर गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के खनिज अधिकारी को रीवा के अधिकारी ने दी धमकी, नौकरी पर आंच आई तो गोली मार दूंगा
Leave a Reply