पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित देवजी नेत्रालय दादा विरेन्द्रपुरी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवारा में दृष्टिबाधित सविता पाल ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया. इस मौके पर नेत्ररोग विशेषज्ञ डाक्टर पवन स्थापक सहित अन्य डाक्टर व स्टाफ उपस्थित रहा.
डाक्टर श्री स्थापक ने बताया कि सविता जन्म से दृष्टि बाधित थी और नहीं दिखने के कारण उसकी जि़ंदगी परिवार जनों पर आश्रित थी . 8 वर्ष पूर्व नेत्रदान में मिली दो आंखे सविता को यहीं जनज्योति सुपरस्पेशीऐलिटी आई हॉस्पिटल में प्रत्यारोपित की गई थी, सविता ने खुद देखकर रस्सी खींची और फहराया, राष्ट्र्रध्वज दो सह्रदय महानुभवाओं के नेत्रदान से एक दृष्टि बाधित देख पायी और उन्होंने तिरंगा लहराया. नेत्रदान का संकल्प लें. इस मौके पर डाक्टर अर्पिता स्थापक दुबे, शशांक दुबे, अनुपमा स्थापक, आयुष टंडन, प्रवीण अग्रिहोत्री, अजीत दुबे, अरविंद दुबे उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का नया कारनामा, एक नामाकंन, दो स्टूडेंटस
जबलपुर में मुर्गी-बैटरी चोरी के विवाद पर युवक को चाकुओं से गोदा
Leave a Reply