लखनऊ. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद अब देश ही नहीं दुनियाभर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लेकिन इन प्रतिक्रियाओं में आलोचना के स्वर ज्यादा हैं. खासकर भारत आतंकी संगठन तालिबान की ओर से अफगानिस्तान पर कब्जा करने की वारदात का समर्थन नहीं कर रहा है. लेकिन कुछ देश में ही कुछ ऐसे भी नेता हैं जो तालिबान को शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस कृत्य को सही ठहरा रहे हैं. पहले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबानों को फ्रीडम फाइटर कहा और अब पीस पार्टी के नेता शादाब चौहान एक ट्वीट कर विवादों में आ गए हैं.
चौहान ने ट्वीट किया कि तालिबान को शुभकामनाएं कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता को हासिल किया. उम्मीद है कि वह एहकाम ए इलाही निजाम ए मुस्तफा का राज कायम करेंगे जिसमें किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं होगा. सभी को न्याय मिलेगा. हम शांति और न्याय के पक्षधर हैं. हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख चौहान ने अपने ट्वीट को भी हटा दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रदीप द्विवेदीः यूपी में क्या होगा? अभी हिसाब लगाना, जल्दबाजी होगी!
यूपी: चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड बना डाले, गिरफ्तार
यूपी में 5 पांच साल में मिल जाएगी 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी: सीएम योगी
यूपी में बड़ा फेरबदल नौ जिलों के एसपी समेत 14 आईपीएस बदले गए
Leave a Reply