जबलपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े तीन शातिर नकबजन, 18 तोला सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगद, दो पिस्टल, 31 कारतूस मिले

जबलपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े तीन शातिर नकबजन, 18 तोला सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगद, दो पिस्टल, 31 कारतूस मिले

प्रेषित समय :17:04:07 PM / Wed, Aug 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोपाल बिहार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले किराना कारोबारी अखिलेश अग्रवाल सहित क्षेत्र के अन्य घरों में घर के चोरी करने वाले तीन और शातिर नकबजनों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 18 तोला सोने के जेवर, दो देशी पिस्टल, 31 नग जिंदा कारतूस बरामद किए है, तीनों पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात के अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. यह अलहदा है कि कोतवाली थाना पुलिस क्षेत्र में हुई वारदातों को पकडऩे में नाकाम ही रही है.

बताया गया कि गोपाल बिहार निवासी अखिलेश अग्रवाल 19 जुलाई को घर में ताला लगाकर अपनी बहन के घर इलाहाबाद गए थे, इस दौरान घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, इस मामले में कोतवाली पुलिस के हाथ खाली ही रहे, जिसपर पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम को चोरों को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी, जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में 9 आरोपियों को पकड़कर चोरी का माल बरामद किया, वहीं तीन आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उर्फ प्रिंस पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेरी मोहल्ला शहपुरा भिटैानी थाना शहपुरा हाल वसुंधरा कालोनी कोतवाली, संजय उर्फ गोलू पिता संतोष कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर हाल निवासी लटकारी का पड़ाव लार्डगंज व दुर्गेश पिता मोहन लाल पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी तुलसीनगर कमल बारात घर के सामने कोतवाली  फरार रहे, जिन्हे पकडऩे के लिए दस-दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयासरत रही. इस दौरान खबर मिली कि तीनों आरोपी दुर्गेश पटैल के तुलसी नगर कमल बारात घर के सामने आए है, जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों को पकड़ लिया, तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 18 तोला सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगद, दो पिस्टल, 31 कारतूस मिल है.

तीनों शातिर नकबजनों ने लूट के लिए फायरिंग की थी-

क्राइम ब्रांच की टीम को पूछताछ में यह 20 मई को चेरीताल शिवहरि मैरिज गार्डन के पास अखिल ट्रेडर्स के कर्मचारी अमितसिंह राजपूत को लूटने के लिए उस वक्त फायरिंग की थी, जब वह 2 लाख 20 हजार रुपए लेकर सेठ अखिल खंडेलवाल के गोपाल बिहार स्थित घर जा रहा था.

गिरफ्तार किए गए आरोपी-

-प्रेमनाथ उर्फ पप्पू उर्फ प्रिंस पिता कुंजीलाल मल्लाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेरी मोहल्ला शहपुरा भिटैानी थाना शहपुरा हाल वसुंधरा कालोनी कोतवाली
-संजय शर्मा उर्फ गोलू पिता संतोष कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर हाल निवासी लटकारी का पड़ाव लार्डगंज
-दुर्गेश पटैल पिता मोहन लाल पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी तुलसीनगर कमल बारात घर के सामने कोतवाली

आरोपियों से बरामद किया गया माल-

क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, 31 नग जिंदा कारतूस, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल, सोने के हार, चूडिय़ां, मंगलसूत्र, लॉकेट, अंगूठी, टाप्स, नथ वजनी 18 तोला, 4 लाख रुपए नगद बरामद किए है.

पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी-

-मोहित उर्फ विवेक पिता पप्पू उर्फ प्रिंस मल्लाह उम्र 23 साल निवासी दलपतपुर   भेडाघाट  
-रोहित उर्फ अंगत पिता राजू मल्लाह उम्रण् 22 साल दलपतपुर भेड़ाघाट  
-सुरेन्द्र पिता संतोष मल्लाह 32 साल बजरंग बली मंदिर के पास कैथरा मोहल्ला  शहपुरा  
-चंदन पिता मुन्नालाल मल्लाह उम्र 21 साल ग्राम बिलपठार शहपुरा  
-संतोष पिता स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद शर्मा उम्र 55 साल ग्राम अंधुआ पनागर  
-संदीप पिता संतोष शर्मा उम्र 26 साल निवासी पड़ाव काली मंदिर के पास लार्डगंज  
-सुष्मिता पति दुर्गेश पटेल उम्र 24 साल चेरीताल वार्ड शिवनगर कोतवाली  
-दीक्षा पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 26 साल कमल भवन के सामने कोतवाली  
-बसंती पति प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उम्र 40 साल ग्राम दलपतपुर थाना भेडाघाट  

पूर्व में बरामद किए गए जेवर-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए 9 आरोपियों के कब्जे से 19 तोला सोने के जेवर, 5 किलो 460 ग्राम चांदी, 8 लाख 85 हजार रुपए नगद, नकबजनी में प्रयुक्त किए गए हथियार 3 रॉड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, एक आरोपी जप्त की है.

जबलपुर व भोपाल में दर्ज है कई अपराध-

बताया गया है कि प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह के खिलाफ जबलपुर में 23 व भोपाल में 16 नकबजनी के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है, पप्पू ने अपने साथी संजय शर्मा, दुर्गेश पटैल के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, संजय शर्मा के खिलाफ नकबजनी के दस मामले दर्ज है, दुर्गेश पटैल के खिलाफ दुराचार का मामला भी दर्ज होना पाया गया है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका-

चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच के एएसआई मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सत्य सेन, आरक्षक पंकज सनोडिया अरविंद चौधरी, अनूप, रवि सागर, मानस उपाध्याय, रुस्तम अली, सायबर सेल के आरक्षक आदित्य, भगवान की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में उठी सैनिक स्कूल खोलने की मांग

पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, हुआ शुभारम्

जबलपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया रोटरी क्लब साउथ का स्थापना दिवस कार्यक्रम

जबलपुर में रांझी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल

एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा मकान, सो रहे परिवार के तीन सदस्य दबे, मची चीख पुकार

Leave a Reply