सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

प्रेषित समय :07:54:10 AM / Wed, Aug 18th, 2021

सैमसंग गैलेक्सी M32 को बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं. दरअसल सैमसंग के इस फोन की कीमत में कटौती देखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी. लेकिन सेल में सिर्फ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

इतना ही नहीं फोन स्पेशल ऑफर के तहत इसे 12,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही अगर ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1250 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा. इतना ही नहीं सैमसंग शॉप ऐप से शॉपिंग करने पर फोन पर 350 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

सैमसंग गैलेक्सी M32 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है.

इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ग्राहक इस फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में घर ला सकते हैं.

कैमरे के तौर पर फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. फोन का प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, वहीं इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन का सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

HD+ डिस्प्ले और 4950mAh बैटरी के साथ Nokia ने लांच किये बजट स्मार्टफोन

Vivo Y53s स्मार्टफोन आज भारत में करेगा एंट्री, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से होगा लैस

सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन

HD+ डिस्प्ले के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Y12G बजट स्मार्टफोन

Apple और Xiaomi पीछे छोड़ ये कंपनी बनी नंबर-1, स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में रही बेस्ट

सस्ता मिल रहा है Oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक RAM

Leave a Reply