फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, प्रियंका गांधी ने कसा तंज, बोलीं- फल फूल रही है बीजेपी सरकार की उगाही योजना

फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, प्रियंका गांधी ने कसा तंज, बोलीं- फल फूल रही है बीजेपी सरकार की उगाही योजना

प्रेषित समय :16:00:30 PM / Wed, Aug 18th, 2021

नई दिल्ली. देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. उधर, एलजीपी सिलेंडर के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने भी टेंशन और बढ़ा दी है. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस भी लगातार महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है.

इसी बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. प्रियंका ने बुधवार को एक ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है. प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा, 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया. 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.

25 रुपये बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

बता दें कि देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रियंका गांधी पहुंची लखनऊ, कानून व्यवस्था को लेकर मौन धरने पर बैठीं

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, प्रियंका गांधी भी रहीं मौजूद

प्रियंका गांधी की देखरेख में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सपा-बसपा से गठबंधन की जरूरत नहीं: अजय कुमार लल्लू

राजस्थान : सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से फोन पर बात हुई, दिल्ली रवाना हुए, कांग्रेस आलाकमान निकालेगा हल

साइकिल गर्ल ज्योति पासवान से प्रियंका गांधी ने की फोन पर बात

यूपी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है

Leave a Reply