Realme GT 5G और Realme GT 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Realme GT 5G और Realme GT 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

प्रेषित समय :09:22:03 AM / Thu, Aug 19th, 2021

Realme ने अपने रियलमी GT सीरीज़ फोन लॉन्च कर दिए हैं. इस सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं. Realme GT 5G स्मार्टफोन में पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, और इसके साथ ही Realme GT 5G मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया गया है.  सबसे पहले बात करें रियलमी GT 5G सीरीज़ की तो बात करें तो इसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और इन दोनों फोन में यूज़र्स को कई खास फीचर्स मिलेंगे. खास बात ये है कि इसमें हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 12 GB तक RAM, फास्ट चार्जिंग के लिए सुपरडार्ट चार्ज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  इसी तरह Realme Master Edition में स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड और डायनमिक RAM काफी कुछ दिया गया है.

Realme GT 5G की पहली सेल 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट रखी गई है, वहीं Realme GT Master Edition भी इन्ही प्लेटफॉर्म पर 26 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 45000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा.

Realme GT Master Edition की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB RAM मौजूद है. वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इस फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

कितनी है कीमत?

Realme GT को दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. भारत में इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोनकी कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. जबकि 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले टॉप-वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है.

दूसरी तरफ Realme GT Master Edition के 6GB RAM , 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये होगी, और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 8GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये होगी, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन

HD+ डिस्प्ले और 4950mAh बैटरी के साथ Nokia ने लांच किये बजट स्मार्टफोन

Vivo Y53s स्मार्टफोन आज भारत में करेगा एंट्री, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से होगा लैस

सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन

HD+ डिस्प्ले के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Y12G बजट स्मार्टफोन

Leave a Reply