अफगानिस्तान में तालिबान राज की वापसी गई है. अफगानिस्तान में अब तालिबान का शासन चलेगा और हर चीज पर उसका कंट्रोल होगा. इसी बीच एक ब्रिटिश छात्र ने अपने लिए खुद मुसीबतों का पहाड़ मोल ले लिया और वह बिना सोचे समझे अफगानिस्तान पहुंच गया. यह सब तब हुआ जब उसने गूगल पर सर्च किया कि उसे दुनिया की सबसे खतरनाक जगह पर जाना है और वह काबुल पहुंच गया.
दरअसल, यह वाकया ब्रिटेन के एक 24 साल के छात्र के साथ हुआ है. इस छात्र का नाम माइल्स रुटलेज है. 'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन्होंने कुछ दिन पहले ही गूगल पर टाइप किया था कि पर्यटकों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक शहर कौन सी हैं और इसके बाद वह निकल पड़ा और काबुल पहुंच गया. उसे पता नहीं था कि काबुल में क्या होने वाला है. अंततः वह काबुल में ही रह गया था और यहां जो कुछ भी हो रहा था, वह देख रहा था.
इतना ही नहीं उसने कई बार यहां से निकलने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो पाया था और वो एक सेफहाउस में छिपा हुआ था. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उसे सुरक्षित काबुल से निकाल लिया गया है. माइल्स ने अपनी इस यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहां जाने से पहले उसने सोचा था कि वह कुछ हफ्ते वहां बिताकर वापस लौटेगा लेकिन वह वहां बुरी तरह फंस गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-काबुल से 150 भारतीय स्वदेश लौटे, गुजरात के जामनगर में लगे भारत माता की जय के नारे
अफगानिस्तान में 300 से ज्यादा सिख व हिंदू परिवारों ने ली काबुल के गुरुद्वारे में शरण
काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग, 5 की मौत, अशरफ गनी के विमान को दुशांबे में नहीं उतरने दिया
काबुल हवाई अड्डे पर सभी फ्लाइट्स सस्पेंड, एयर इंडिया की उड़ान 4 घंटे लेट
काबुल एयरपोर्ट के ATC को US ने किया टेकओवर, भेजे 1000 अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान में बिगड़े हालात: काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान
Leave a Reply