जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ जारी, सेना के एक जेसीओ शहीद

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ जारी, सेना के एक जेसीओ शहीद

प्रेषित समय :15:25:56 PM / Thu, Aug 19th, 2021

राजौरी. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में राष्ट्रीय राईफल के एक जेसीओ शहीद हो गए. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच थाना मंडी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में जेसीओ के शरीर में गोलियां लगने से वो घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने बताया कि, इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है.

सुरक्षा बलों को आज सुबह राजौरी जिले के थानामंडी इलाके के जंगल में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने यहां अपना तलाशी अभियान जारी किया था. तलाशी अभियान के दौरान ही कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. जिसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी शुरू हो गई.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक जेसीओ घायल हो गया जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. राष्ट्रीय राईफल के एक जेसीओ को इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के चलते घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा के शोकबाबा जंगल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर

जम्मू कश्मीर में फिर दिखे 2 संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा की गई कड़ी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर कमांडर हुरैरा समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग का 4 दिनी दौरा आज से, बैठक में नहीं शामिल होगी पीडीपी

जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में देर रात घर में घुसकर एसपीओ और उनकी पत्नी की हत्या की, बेटी की हालत गंभीर

जम्मू कश्मीर के रावरपोरा में 3 दिन से चल रहे एनकाउंटर में जैश कमांडर सज्जाद अफगानी समेत दो आतंकी ढेर

Leave a Reply