सोमनाथ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने यहां पार्वती माता मंदिर का भी शिलान्यास किया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी में मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि सोमनाथ मंदिर ट्रेस्ट के अध्यक्ष के रूप में मुझे इस पुण्य स्थान की सेवा का अवसर मिलता रहा है. आज फिर हम सब इस पवित्र तीर्थ के कायाकल्प के साक्षी बन रहे हैं. उन्होंने कहा, आज मुझे समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी और जीर्णोद्धार के बाद नए स्वरूप में जूना सोमनाथ मंदिर के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है. साथ ही आज पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास भी हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा, आज मैं लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को भी प्रणाम करता हूं, जिन्होंने विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक, कितने ही मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया. प्राचीनता और आधुनिकता का जो संगम उनके जीवन में था, आज देश उसे अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा है.’’
पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐसा स्थल है जिसे हजारों साल पहले हमारे ऋषियों ने ज्ञान का क्षेत्र बताया था. जो आज भी पूरे विश्व के सामने आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता, आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहां की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई. लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात में बड़ा हादसा, अमरेली में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत
गुजरात: हनी ट्रेप मामले की मुख्य सरगना हिरासत में, 58 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, ऐसे करते थे शिकार
डर के आगे.... जल्दी गुजरात विधानसभा चुनाव हैं?
गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश, एहतियातन 56 मार्ग बंद किए, इन जिलों में चेतावनी
गुजरात: मॉम-डैड ऑनलाइन पढ़ाई से ऊब गया हूं, फोन-रिकॉर्डिंग कर 11वीं का स्टूडेंट घर से भागा
Leave a Reply