गुजरात: जब एसपी बेटे ने एएसआई मां को किया सैल्यूट, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले, ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर

गुजरात: जब एसपी बेटे ने एएसआई मां को किया सैल्यूट, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले, ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर

प्रेषित समय :15:30:18 PM / Fri, Aug 20th, 2021

अहमदाबाद. माता-पिता को सबसे ज्यादा खुशी और गर्व तब होता है, जब उनकी संतान उनके सामने ही सफल हो जाए और उनसे ज्यादा अपना नाम रोशन कर लें. एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एसपी बेटा अपनी एएसआई मां को सैल्यूट करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस पल को देखकर मां जहां अपने हर दुख और दर्द को भूल गई होगी, वहीं बेटे के लिए भी ये पल यादगार बन गया है.

हजार शब्दों को बयां कर रही ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स ने लिखा है कि ये तस्वीर दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर है, जो हजार शब्दों को बयां कर रही है. वायरल हो रही इस मां बेटे की फोटो ने दुनिया के सामने इस बात एक बार फिर सच साबित कर दिया है कि एक मां अपने बच्चों के लिए कितने बलिदान देती है और चाहती है कि उसका बेटा या बेटी ऐसी ऊंचाई पर पहुंचे, जिसे देखकर हर कोई उसके जैसा बनने की इच्छा रखे.

गुजरात लोकसेवा आयोग के चेयरमैन ने शेयर की तस्वीर

इस खूबसूरत फोटो को सोशल मीडिया पर गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर की है. दिनेश दासा ने ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि 'एक एएसआई मां के लिए सबसे संतोषजनक पल क्या हो सकता है कि जब उसका एसपी बेटा उसके सामने खड़े होकर वर्षों की प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ समर्पित मातृत्व के बदले में उन्हें सैल्यूट कर रहा हो...!! इस फोटो में एसपी विशाल नजर आ रहे हैं, जो अपनी एएसआई मां को सैल्यूट कर रहे हैं. इस फोटो पर एसपी विशाल के दोस्तों ने भी कमेंट किया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि - विशाल ने दोनों मां को गौरवान्वित किया, जिसने आपके और मातृभूमि के लिए सारे दर्द उठाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में बड़ा हादसा, अमरेली में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत

गुजरात: हनी ट्रेप मामले की मुख्य सरगना हिरासत में, 58 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, ऐसे करते थे शिकार

गुजरात: राज्य के 9.61 लाख कर्मचारी-पेंशनभोगियों को एरिअर्स के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता, अगस्त की सैलरी में आएगा पैसा

डर के आगे.... जल्दी गुजरात विधानसभा चुनाव हैं?

गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश, एहतियातन 56 मार्ग बंद किए, इन जिलों में चेतावनी

गुजरात: मॉम-डैड ऑनलाइन पढ़ाई से ऊब गया हूं, फोन-रिकॉर्डिंग कर 11वीं का स्टूडेंट घर से भागा

Leave a Reply