अमेरिका के मददगारों को घर-घर तलाश रहे तालिबान लड़ाके

अमेरिका के मददगारों को घर-घर तलाश रहे तालिबान लड़ाके

प्रेषित समय :11:44:17 AM / Fri, Aug 20th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद सबकुछ बदल गया है. तालिबान ने भले ही आम माफी का ऐलान किया है. भले ही उसने दावा किया है कि वह किसी से बदला नहीं लेगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. तालिबानी लड़ाके उन लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिन्होंने अमेरिकी और नाटो सैनिकों की मदद की थी. तालिबान ने ऐसी एक हिट लिस्ट बनाई है. अमेरिका के मददगारों के सामने नहीं आने पर तालिबान ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.

संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है. इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमेरिका या उसकी अगुवाई वाली NATO सेना का साथ देने वाले अफगानियों की खोज में तालिबान घर-घर जाकर तलाशी ले रहा है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तालिबान ने उन लोगों की लिस्ट तैयार की, जिन्हें वह गिरफ्तार कर मारना चाहता है. साथ ही इन लोगों को धमकी दे रहा है कि वे सामने नहीं आए तो उनके परिवार के लोगों को मार दिया जाएगा या गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे लोगों की काबुल एयरपोर्ट की भीड़ में भी तलाश की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

2021 का तालिबान 2001 जैसा नहीं, भारत को खुले दिमाग से सोचना चाहिए: यशवंत सिन्हा

स्वतंत्रता दिवस पर अफगानिस्तान का झंडा लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, तालिबान की गोलीबारी में कईयों की मौत

शुरू हो गया तालिबानियों का महिलाओं पर आतंक, बिना बुर्के के दिखी महिला तो गोली से उड़ाया

तालिबान ने भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक; बढ़ सकते हैं ड्राई फ्रूट्स के दाम

शायर मुनव्वर राना बोले: तालिबान ने अपना मुल्क आजाद करा लिया

तीन कुत्ते माया, रूबी और बॉबी भी तालिबान से बचाकर लाए गए दिल्ली

Leave a Reply