क्या जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद मोदी टीम का डर भगाना है?

क्या जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद मोदी टीम का डर भगाना है?

प्रेषित समय :22:18:38 PM / Fri, Aug 20th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. गुजरात में एक लोकप्रिय चुटकुला है.... दो दोस्त जंगल में गए, उन्होंने वहां शेर के पैरों के निशान देखे, पहला दोस्त चालाक था, उसने दूसरे दोस्त से कहा- ये शेर के पैरों के ताजा निशान हैं, मतलब शेर आसपास ही है, मैं देखता हूं निशान कहां से आ रहे हैं और तू देख कहां तक जा रहे हैं!

पीएम मोदी भी विकास-मंत्र देने के बाद कुछ ऐसा ही करते हैं, सहयोगियों को असर देखने भेज देते हैं, याद रहे, जब पश्चिम बंगाल में अच्छा माहौल बन गया था, तब मोदी-शाह लगातार बंगाल जा रहे थे, सियासी चेतावनियां भी दे रहे थे, लेकिन चुनावी नतीजों के बाद? आजकल उस ओर देखते भी नहीं हैं, अब बंगाल स्थानीय बीजेपी नेताओं के हवाले है!

नए कृषि कानूनों का असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी आदि राज्यों में लगातार नजर आ रहा है और कई जगहों पर मोदी के नए कृषि कानूनों के फायदे समझाने जब कुछ नेता गए, तो उनके साथ क्या हुआ? यह भी सबने देखा है!

अभी यूपी में चुनाव हैं, कुछ जगहों पर किसान आंदोलन का असर देखने के बाद चुनाव से पहले मोदी टीम का डर मिटाना जरूरी है, लिहाजा नए मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की जिम्मेदारी दी गई है?

कितना और कैसा आशीर्वाद मिलेगा, यह तो चुनावी नतीजों में ही नजर आएगा!

खबर है कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विपक्षी दलों ने भी सियासी हमले शुरू कर दिए हैं, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि- जन आशीर्वाद यात्रा मतलब.... तीसरी लहर को निमंत्रण!

उन्होंने कहा कि फिलहाल जिस तरह की भीड़ इस यात्रा में दिखाई दे रही है और शक्ति प्रदर्शन हो रहा है, उससे तीसरी लहर का आना तय है. बीजेपी महाराष्ट्र को मुसीबत में डालने की कोशिश कर रही है.

इतना ही नहीं, राउत ने मोदी टीम को राजनीतिक आईना भी दिखाया और कहा कि- देश में हुए एक सर्वे के मुताबिक सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में उद्धव ठाकरे का भी नाम शामिल हुआ है. उद्धव ठाकरे ने टॉप फाइव में जगह बनाई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक भी इस लिस्ट में हैं, लेकिन बीजेपी का एक भी मुख्यमंत्री इस टॉप फाइव की लिस्ट में शामिल नहीं है, इसका मतलब यह है कि देश में बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है और उसी का यह परिणाम है कि पसंदीदा नेताओं की लिस्ट से उनके नाम गायब हो रहे हैं?

खबर यह भी है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जन आशीर्वाद यात्रा निकालने पर उद्धव सरकार ने सख्ती दिखाई है और यात्रा निकालने के मद्देनजर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सात एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, जिसमें कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है.

खबरों की माने तो देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी चंडीगढ़ पहुंचे थे और हिमाचल भवन से उन्होंने इस यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई थी, लेकिन जैस ही यात्रा शुरू हुई उसकी दौरान किसान समर्थकों को इसकी भनक लग गई और वे यात्रा का विरोध करने वहां पहुंच गए. इसके बाद बीजेपी नेताओं को किसान समर्थकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, किसान समर्थकों ने बीजेपी नेताओं का विरोध करना शुरू कर दिया और काले झंडे दिखाए.
सियासी सयानों का सवाल है कि केंद्रीय मंत्री तो जन आशीर्वाद यात्रा की अग्नि-परीक्षा देने के लिए निकल पड़े हैं, परन्तु यह देखना दिलचस्प होगा कि मोदी-शाह कब किसानों और जनता के बीच पहुंचने की हिम्मत दिखाते हैं?

https://twitter.com/rautsanjay61

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीजेपी ने यूपी के सांसदों को सौंपी चुनाव की जिम्मेदारी, नए केंद्रीय मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

काबुल से 150 भारतीय स्वदेश लौटे, गुजरात के जामनगर में लगे भारत माता की जय के नारे

गुजरात में बड़ा हादसा, अमरेली में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत

गुजरात: हनी ट्रेप मामले की मुख्य सरगना हिरासत में, 58 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, ऐसे करते थे शिकार

गुजरात: राज्य के 9.61 लाख कर्मचारी-पेंशनभोगियों को एरिअर्स के साथ 3 महीने का महंगाई भत्ता, अगस्त की सैलरी में आएगा पैसा

गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश, एहतियातन 56 मार्ग बंद किए, इन जिलों में चेतावनी

डर के आगे.... जल्दी गुजरात विधानसभा चुनाव हैं?

गुजरात: मॉम-डैड ऑनलाइन पढ़ाई से ऊब गया हूं, फोन-रिकॉर्डिंग कर 11वीं का स्टूडेंट घर से भागा

गुजरात: अहमदाबाद में सिलेंडर फटने से 9 लोगों की झुलसकर मौत, मरने वालों में 4 बच्चे भी, सभी मृतक एमपी के निवासी

Leave a Reply