टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया यानी एचएमएसआई ने गुरुवार को भारत में एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक सीबी200एक्स को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की गुरुग्राम में शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है. इस प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा कि नया मॉडल रोजमर्रा के उपयोग के लिए और कम प्रयुक्त किये जाने वाली सड़कों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई गाड़ी है. एचएमएसआई ने कहा, ”भारतीय युवाओं की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, शहरी खोजकर्ता – सीबी200एक्स आज के युवाओं को एक बेहतरीन सवारी का अनुभव देता है.”
184सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन
इस बाइक में पावर के लिए 184सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है. सीबी200एक्स का इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
एचएमएसआई के एमडी, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, ”सवारों को उत्साहित करने के लिए बने सीबी200एक्स प्रतिदिन शहर की यात्रा और शहर से दूर सप्ताहांत की अल्प छुट्टियों के लिए एक आदर्श सवारी है.”
सितंबर 2021 से शुरू होगी सीबी200एक्स की बुकिंग
एचएमएसआई के डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी ने बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सबसे ज्यादा बिकने वाली शाइन होंडा मोटरसाइकिल की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी
होंडा मोटरसाइकिल ने दी ग्राहकों को राहत, अब 31 जुलाई तक मिलेगा वारंटी और फ्री सर्विस का फायदा
होंडा ने लॉन्च की सेल्फ ड्राइविंग कार, फीचर्स के मामले में Tesla को देती है टक्कर
Leave a Reply