50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ शाओमी ने लॉन्च बजट फोन Redmi 10

50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ शाओमी ने लॉन्च बजट फोन Redmi 10

प्रेषित समय :08:35:55 AM / Sat, Aug 21st, 2021

शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत नए बजट स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 50 मेगापिक्सल के रियर मेन कैमरे के साथ लाया गया है. इसे सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च किया गया है जहां इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179 डॉलर यानी करीब 13,300 रुपए रखी गई है, वहीं इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर यानी 14,800 रुपए बताई गई है. इनके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 219 डॉलर यानी करीब 16,300 रुपए है. इस फोन को कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा. उम्मीद है कि रेडमी 10 को अन्य बाजारों में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

Redmi 10 की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले- 6.5 इंच की FHD+, (1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन), रिफ्रेश रेट 90Hz

प्रोसैसर- मीडियाटेक हीलियो G88

रैम- 6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज- 128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप- 50MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा- 8MP

बैटरी- 5,000mAh (18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी- वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नया फीचर! मुंह खोलने से लॉक होगा आपका स्मार्टफोन

सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन

Leave a Reply