दिल्‍ली सरकार के स्‍मॉग टॉवर पर बीजेपी ने कहा- गौतम गंभीर पहले ही लगा चुके

दिल्‍ली सरकार के स्‍मॉग टॉवर पर बीजेपी ने कहा- गौतम गंभीर पहले ही लगा चुके

प्रेषित समय :09:01:42 AM / Tue, Aug 24th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने सोमवार को देश के पहले स्मॉग टॉवर लगाने का दावा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सांसद गौतम गंभीर पिछले साल ही लाजपत नगर में इसे लगा चुके हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा कि गंभीर ने पिछले साल जो लगाया था वह एयर फिल्टर (हवा शुद्ध करने वाला) था और यह स्मॉग टॉवर से अलग होता है.

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह देश में इस तरह का पहला स्मॉग टॉवर है. यह एक नई तकनीक है. हमने इसका अमेरिका से आयात किया है. यह संरचना ऊपर से प्रदूषित हवा को सोख लेगी और नीचे से स्वच्छ हवा छोड़ेगी. यह प्रति सेकंड 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करेगा.

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली का पहला स्मॉग टॉवर गौतम गंभीर ने 2020 में लगाया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल को झूठ बोलने में महारत हासिल है. कृपया लोगों को गुमराह करना बंद करें. वे आपके हथकंडों को जानते हैं. आपको श्रेय चाहिए बाकी तो आपने दिल्ली के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. नींद से जग जाएं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्‍ली के बॉर्डर पर जमे किसान नेता 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर करेंगे किसान संसद

दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेजन के नाम पर अमेरिकी लोगों से कर रहे थे ठगी

यूनिफॉर्म सिविल कोड उम्मीद नहीं हकीकत हो, इसे पूरे देश में लागू होना चाहिए: दिल्‍ली हाई कोर्ट

दिल्‍ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 मजदूर लापता

सचिन पायलट को प्रियंका-राहुल ने नहीं दिया मिलने का समय, 6 दिन बाद दिल्‍ली से लौटे बैरंग

अस्‍पतालों को हिदायत, ऑक्सीजन की कमी के झूठे चेतावनी संदेश न दें: दिल्‍ली हाईकोर्ट

Leave a Reply