पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के लिए करीब डेढ़ साल बाद एक राहत भरी खबर आ रही है जिसमें विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की थर्ड बेव की आशंका न के बराबर ही है, जिसका मुख्य कारण है कि बड़ी संख्या में टीकाकरण, उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है, एमपी के अलावा बिहार, दिल्ली व यूपी जैसे राज्य अक्टूबर तक कोरोना से मुक्त हो सकते है.
बताया गया है कि आईसीएमआर की सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगों में इम्युनिटी विकसित हुई है. सर्वे में मध्यप्रदेश में यह जून में 77 प्रतिशत थी, जो अगस्त में बढ़कर 80 प्रतिशत से ज्यादा पाई गई है, जो देश में सबसे अधिक है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इसका यह मतलब बिलकुल नही ंहै कि हम सचेत न रहे, कोरोना प्रोटोकाल का पालन तो करना ही है.
आने वाले दिनों में एमपी, यूपी, बिहार, दिल्ली में अक्टूबर तक कोरोना के मामले एक अंक तक पहुंच सकते है अक्टूबर तक देश में एक्टिव मामले 15 हजार के लगभग होगे, जिसका एक कारण यह है कि तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण की मौजूदगी रहेगी. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण के कम होने का सबसे बड़ा कारण क फ्र्यू व टीकाकरण है दूसरी लहर के बाद लोगों की इम्युनिटी बन गई है, यह भी महामारी को रोकने में कारगर रहेगा, गौरतलब है कि एमपी में वैक्सीन के चार करोड़ डोज अभी तक लग चुके है. पिछले दिनों कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष विशेषज्ञों ने प्रजेंटेशन भी दिया था यही कारण है कि सीएम वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर केन्द्र सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार नए मामले दर्ज, 403 की मौत
जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोरोना वैक्सीन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
यूपी में रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, कोरोना के घटते मामले के बाद लिया गया फैसला
देश में कोरोना के 36 हजार 571 नए मामले दर्ज, 540 लोगों की मौत
Leave a Reply