अगर आप शियोमी के फैन हैं और रेडमी फोन खरीदने के लिए किसी सेल का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल शियोमी के बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 प्राइम को काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 9 प्राइम के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, और इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये में रखी गई है. लेकिन Mi.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक फोन की खरीद पर Mi Exchange के तहत 10,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
इसके अलावा MobiKwik से पे करने पर फ्लैट 200 रुपये का कैशबैक पाया जा सकता है. Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080X2340 पिक्सल है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
रेडमी 9 प्राइम को कंपनी ने स्पेस ब्ल, मिंट ग्रीन, सनराइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. रेडमी के इस फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G52 GPU है. कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ फोन की गेमिंग और ओवरऑल परफॉर्मेंस दमदार है.
रेडमी 9 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल AI फ्रंट कैमरा है.
पावर देने के लिए रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-योगी सरकार का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन, सरकारी कर्मचारियों को डीए
नया फीचर! मुंह खोलने से लॉक होगा आपका स्मार्टफोन
सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन
HD+ डिस्प्ले और 4950mAh बैटरी के साथ Nokia ने लांच किये बजट स्मार्टफोन
Leave a Reply