नई दिल्ली. पिछले कुछ सत्रों में तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सोना वायदा चार दिनों की तेजी के बाद 0.55% गिरकर 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7% गिरकर 63,051 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 1% की तेजी आई थी. वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. बता दें कि पिछले साल इस समय सोना वायदा करीबन 55 हजार रुपये पर था.
घरेलू सोने और चांदी की कीमतें और बुलियन इंडेक्स फ्यूचर्स विदेशी कीमतों पर नज़र रखते हुए मंगलवार सुबह सपाट शुरुआत कर सकते हैं. घरेलू मोर्चे पर, एमसीएक्स गोल्ड अक्टूबर में मामूली तेजी देखी जा सकती है, जहां सोना 47,450-47,300 रुपये के स्तर पर रह सकता है. एमसीएक्स पर चांदी सितंबर में 62500 रुपये के ऊपर 63,200-63,900 रुपये के स्तर पर आ सकती है. MCXBULLDEX मई 14,050-14,400 रुपये के दायरे में तेजी के साथ कारोबार कर सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी भी हुई महंगी
सोने-चांदी के दामों में दर्ज की गई मामूली बढ़त
सोने और चांदी की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट, खरीदारी से पहले देखें नए भाव
Leave a Reply