नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 9 अगस्?त 2021 को सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट का रुख रहा. इससे सोना आज 45 हजार के नजदीक पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज ताबड़तोड गिरावट दर्ज की गई. इससे चांदी 63 हजार रुपये प्रति किग्रा के नीचे पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,708 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 63,700 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट का रुख रहा.
सोने की नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 317 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई. इससे कीमती पीली धातु 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गई. दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज घटकर 1,749 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चांदी का नया भाव
चांदी की कीमत में आज जबरदस्त गिरावट दिखाई दी. इससे चांदी 63 हजार रुपये प्रति किग्रा के नीचे पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 1,128 रुपये की कमी के साथ 62,572 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में भी गिरावट का रुख रहा और ये 23.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
सोना-चांदी में क्यों आई गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी जॉब मार्केट की रिपोर्ट में उम्मीद से ज्यादा उछाल दर्ज किए जाने के कारण निवेशकों ने सोने की जमकर बिकवाली की. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में मजबूती के कारण सोने की मांग घट गई. इससे सोने की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वीपी (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में हुई बढ़ोतरी का असर सोने की मांग पर पड़ा है. इससे सोने की कीमतें घट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने के भाव में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती
सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सस्ता हुआ सोना
बढ़े सोने के भाव, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी
बढ़े सोने के भाव, चांदी की कीमत में भी आयी तेजी कारोबार
मछली भात खाने से पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, रात में खाकर सोने के बाद बिगडऩे लगी थी तबीयत
Leave a Reply