नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन यानी 12 अगस्त 2021 को भी तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज मामूली उछाल दर्ज किया गया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 61,201 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम बढ़ गए, जबकि चांदी में बड़ा बदलाव नहीं हुआ.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 422 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत आज बढ़कर 1,756 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चांदी की कीमत में भी आज उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी के दाम 113 रुपये की मामूली तेजी के साथ 61,314 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 23.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली: पुलिस पर बदमाशों का हमला, एनकाउंटर में 2 अपराधी ढेर, 2 जवान भी घायल
दिल्ली में डीएल समेत 33 कार्यों के लिए आरटीओ जाने की नहीं जरूरत, सीएम केजरीवाल ने लांच की स्कीम
दिल्ली सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, सीएस पिटाई मामले में आरोपों से अदालत ने बरी किया
अब दो शिफ्ट में ड्यूटी करेगी दिल्ली पुलिस, एक थाने में होंगे 7 इंस्पेक्टर
दिल्ली पहुंचे ओलंपिक के भारतीय सूरमा, टीम का जोरदार स्वागत, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़
दिल्ली से इंदौर आ रही विस्तारा का विमान से पक्षी टकराया, करीब 100 यात्री सुरक्षित
Leave a Reply