'मिस इंडिया' बनने से लेकर 'रोडीज़' तक, जानें नेहा धूपिया का कैसा रहा सफर


प्रेषित समय :08:06:14 AM / Fri, Aug 27th, 2021

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व 'मिस इंडिया' नेहा धूपिया का जन्मदिन है. नेहा धूपिया अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती हैं.  नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस से टाइम-टाइम पर इंटरेक्ट होती रहती हैं. आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में-

नेहा धूपिया अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज की वजह से जानी जाती हैं.

नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को कोच्चि में हुआ था. उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया इइंडियन नेवी में ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. उनकी माँ मंपिन्दर एक गृहणी थीं. नेहा हिंदी फिल्मों के अलावा, पंजाबी, तेलुगु, मलयालम और जापानी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है. 

नेहा धूपिया ने सबसे पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा. बहुत ही कम लोग जानते है कि नेहा साल 1999 में आए सीरियल 'राजधानी' में काम किया था.

नेहा धूपिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में अजय देवगन स्टारर फिल्म क़यामत से की थी. इस फिल्म में वह अजय देवगन की प्रेमिका के किरदार में नजर आयीं थी. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापर किया था. उसके बाद एकता कपूर की कॉमेडी फिल्म क्या कूल हैं हम में नजर आयीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट तुषार कपूर और रितेश देशमुख नजर आये थे. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी बिजनेस किया था.

साल 2004 में आई फिल्म 'जूली' ने उनकी किस्मत ही बदल दी. इस फिल्म के बाद वो उस समय की बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाती थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया.

साल 2008 उनके लिए सबसे सफल साल रहा इस साल उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. जिनमे चुप-चुप के, मिठिया, सिंह इज किंग, एक चालीस की लास्ट लोकल शामिल हैं.  

 नेहा ने अपनी लाइफ ने सुपरमॉडल, एक्ट्रेस, टॉक शो होस्ट और जज की भूमिका निभा चुकी है. अब नेहा एक सुपर मॉम का किरदार भी निभा रही हैं. नेहा की एक बेटी है जिसका नाम मेहर है, वहीं एक्ट्रेस अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

फिल्म, टीवी करने के बाद नेहा ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने की योजना बनाई. वह आजकल रियलिटी शो 'रोडीज़' का हिस्सा हैं, और लोग उन्हें इस शो में काफी पसंद भी करते हैं.

बॉलीवुड में सक्सेस के दौरान उनकी मुलाकात अंगद बेदी से हुई. कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में नेहा और अंगद ने शादी की. नेहा धूपिया फिटनेस लवर भी हैं वह घंटों जिम में पसीना बहाने की जगह योग करना पसंद करती हैं. नेहा का मानना है कि योग करने से न केवल उन्हें फिट रहने में मदद मिलती है बल्कि इससे उनका तनाव भी जाता रहता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सहित इन सेलेब्स को ED ने किया तलब

दो सालों बाद टीवी पर वापसी करेंगी एक्ट्रेस मौली गांगुली

राधिका आप्टे की न्यूड फोटो से मचा बवाल, एक्ट्रेस को बॉयकॉट करने की उठी मांग

सुष्मिता सेन की पूरी हुई 'आर्या' 2 वेब सीरीज की शूटिंग, माफिया से लड़ती दिखेंगी एक्ट्रेस!

ब्लैक पैंटसूट में रीटा ओरा ने ढाया कहर, कर्ली हेयर्स में लाजवाब दिखीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने ओपन शर्ट में दिखाया जीरो फिगर

Leave a Reply