यूपी के देवरिया में बाढ़ का कहर, खनुआ नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

यूपी के देवरिया में बाढ़ का कहर, खनुआ नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

प्रेषित समय :21:19:06 PM / Fri, Aug 27th, 2021

देवरिया. लगातार हो रही बारिश के कारण यूपी के कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के खैराट गांव के खनुआ नदी में डूबने से शुक्रवार को 3 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे खेलते समय नदी में चले गए. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने हर संभव मदद का भरोसा पीडि़त परिवार को दिया है. बता दें कि खामपार थाना क्षेत्र के खैराट गांव के बेहद समीप से खनुआ नदी बहती है.

बारिश की वजह से नदी इस समय उफान पर है. शुक्रवार सुबह गांव के हरेराम साहनी का बेटा मोहित (7), पप्पू साहनी का लड़का अंकुश (6) और मनोज साहनी का बेटा बुलबुल (6) खेलते हुए घर से करीब 100 मीटर दूर जिन्न बाबा के स्थान के पास नदी में चले गए. देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में डूब गए. दूर खड़े एक ग्रामीण ने देखकर शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. कड़ी मश्क्कत के बाद तीनों को लोगों ने नदी से निकाला. परिजन उन्हें लेकर एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देवरिया में जलस्तर लाल निशान के पार

दरअसल, नेपाल के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश का असर गोरखपुर- बस्ती मंडल में बह रही नदियों पर पड़ा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढऩे लगा है, जिससे मंडल के कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. गोरखपुर में राप्ती, गोर्रा और घाघरा नदी खतरे के निशान से अब भी ऊपर बह रही है. देवरिया जिले में गोर्रा और राप्ती नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि होने से वर्ष 1998 की तरह प्रलयकारी बाढ़ का संकट गहराने लगा है. दो दिन से दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों का जलस्तर लाल निशान को पार कर जाने से दोआबा के 52 और कछार के 64 गांवों के लोग दहशत में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय सेना ने यूपी सहित इन तीन राज्यों में भर्ती रैली की स्थगित, यह है कारण

यूपी हाईकोर्ट ने दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ याचिका की खारिज: कहा- पुलिस की छवि सेक्युलर होनी चाहिए

यूपी के बहराइच में 7 महीने बाद बहु आई थी ससुराल, चाय में जहर मिलाकर पूरे परिवार को पिलाया, 2 साल के मासूम की मौत, 4 की हालत गंभीर

अभिमनोजः तो.... क्या बिहार का सियासी हिसाब यूपी में बराबर करेंगे नीतीश कुमार?

यूपी : 65 लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर किया यह काम, एक लड़की ने किया पर्दाफाश, फिर हुआ गिरफ्तार

यूपी में सभी दलों के नेता बेहद सधे हुए अंदाज में अपनी ‘चाल’ चल रहे

Leave a Reply