वैक्सीनेशन का देश में बना रिकॉर्ड, आज लगाई गई 90 लाख से ज्यादा टीके की डोज़

वैक्सीनेशन का देश में बना रिकॉर्ड, आज लगाई गई 90 लाख से ज्यादा टीके की डोज़

प्रेषित समय :21:22:41 PM / Fri, Aug 27th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ देशभर में जंग दिनों-दिन तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां सरकार ने कई वैक्सीन बनाने वाली को मंजूरी देकर कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माने जाने वाली वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की, तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है. शुक्रवार को रिकॉर्ड 90 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इतनी बड़ी संख्या मे एक दिन में हुई वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- नागरिकों को बधाई, भारत में अब तक 90 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. ऐतिहासिक.

वैक्सीन की 4.05 करोड़ से अधिक डोज राज्यों के पास

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-रोधी टीके की 4.05 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 58.86 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं और 17.64 लाख से अधिक खुराकें उन्हें पहुंचाई जा रही हैं.

मंत्रालय ने कहा कि टीके की 4.05 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराकें अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं. बयान के अनुसार, केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में लगे दुनिया के सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवाल

दिल्ली के गैर सरकारी संगठन का दावा: राम मंदिर के लिए 115 देशों से जल मंगवाया

काबुल से दिल्ली पहुंचे 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित

काबुल से दिल्ली पहुंचे सिख और हिंदू शरणार्थी, हरदीप पुरी ने सिर पर गुरुग्रंथ साहिब रखकर पहुंचा गुरुद्वारा

दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव

दिल्ली में भलस्वा डंपिंग साइट का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा, कई घर मलबे में दबे

Leave a Reply