काबुल से दिल्ली पहुंचे 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित

काबुल से दिल्ली पहुंचे 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित

प्रेषित समय :11:12:50 AM / Wed, Aug 25th, 2021

नई दिल्ली. काबुल से दिल्ली लाए गए 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें वह तीन सिख भी शामिल हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां लाए थे. बता दें मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी मुरलीधरन ने सिखों के धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को आदरपूर्वक ग्रहण किया. काबुल से ताजिकिस्तान के दुशांबे होते हुए एयर इंडिया की विशेष उड़ान भारत पहुंची और इसी विमान से गुरुग्रंथ साहिब की ये तीनों प्रतियां और 44 अफगान सिख यहां लाए गए हैं.  अफगानिस्तान से यह प्रतियां लाने वाले तीनों सिख कोविड संक्रमित पाए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा- ‘अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की तीन प्रतियां लाने वाले धर्मेंद्र सिंह, कुलराज सिंह और हिम्मत सिंह कोविड संक्रमित पाए गए हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

बता दें सोमवार को भारतीय वायु सेना के विमान से 44 अफगान सिखों सहित 78 लोगों को काबुल से दुशांबे ले जाया गया था. इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि ये लोग एयर इंडिया की उड़ान से सुबह करीब 9.50 बजे (मंगलवार को) दिल्ली पहुंचे. यह फोरम विदेश मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के साथ निकासी प्रयासों में समन्वय कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काबुल में यूक्रेन का विमान हाईजैक, ईरान की तरफ ले जाने की खबर

काबुल से दिल्ली पहुंचे सिख और हिंदू शरणार्थी, हरदीप पुरी ने सिर पर गुरुग्रंथ साहिब रखकर पहुंचा गुरुद्वारा

श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां अफगानिस्तान से आ रही हैं भारत, काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षित पहुंचाया

काबुल एयरपोर्ट पर अफगान फोर्स और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी

काबुल के गुरुद्वारे में फंसे हैं 260 अफगान सिख, चाहिए मदद: अमेरिकी सिख निकाय

काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान लड़ाकों की फायरिंग से मची भगदड़, 7 अफगान नागरिकों की मौत

Leave a Reply