नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. पिछले कई दिनों से देशभर से कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा नए मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. दक्षिण भारत के राज्य केरल में हालात अभी भी खराब हैं, ऐसे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विभिन्न गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. इसको लेकर एक ऑर्डर जारी किया गया है.
जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. आने वाले फेस्टिव सीजन में भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और अगर जरूरी हो तो भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर पाबंदियां भी लागू की जानी चाहिए. भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का सख्ती से पालन होना चाहिए. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड से संबंधित व्यवहार के पालन पर खास ध्यान देना चाहिए. राज्य सरकारों को कोविड के प्रसार को कम करने के लिए अपने प्रयासों को लगातार बढ़ाएं
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध है कि वे बीमारी के संचरण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए अपने प्रवर्तन प्रयासों को बढ़ाएं. राज्यों से प्राप्त Weekly Enforcement Data दर्शाते हैं कि फेसमास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोविड नियमों के उल्लंघन पर फाइन लगाने से संक्रमण का ग्राफ गिरा है. सभी राज्य सरकारें वैक्सीनेशन पर खास धयान रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. जिन इलाकों में वायरस नहीं फैला है या कम है, वहां भी टेस्टिंग को बढाया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज, बढ़े 11 हजार एक्टिव
मुंबई में स्कूल के 26 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, 4 बच्चों की आयु 12 साल से कम
सरकार ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी, कोरोना वैक्सीन संक्रमण ना होने की गारंटी नहीं
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, 46 हजार के पार पहुंचे नए मामले, 607 लोगों की मौत
कोरोनाकाल में उपभोक्ताओं की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी होगा, 9 सितम्बर को ग्लोबल वेबीनार
Leave a Reply