नई दिल्ली. अडानी ग्रुप के दिन फिर से बहुरने लगे हैं. चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर न केवल एशिया के दूसरे सबसे बड़े अरबपति बन गए हैं, बल्कि अब वह अपने हमवतन मुकेश अंबानी से केवल दो पायदान नीचे हैं. 14 जून को आई एक मीडिया रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से वह Bloomberg Billionaires Index में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे. अब वह 67.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं, जबकि मुकेश अंबानी 87.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. पहले पर एलन मस्क 198 बिलियन डॉलर के साथ हैं, जबकि इतनी हीं संपत्ति के साथ जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर.
दरअसल अडानी ग्रुप की शेयरों अडानी ग्रीन एनर्जी , अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर में पिछले कई सत्रों की तेजी की बदौलत चेयरमैन गौतम अडानी के पुराने दिन लौटे हैं. सोमवार को अडानी पावरअपर सर्किट के साथ 93.85 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अडानी ट्रांसमिशन भी अपर सर्किट के साथ 1505.35 रुपये पर बंद हुआ. अडानी टोटल गैस, अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट भी हरे निशान पर बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कंगाल हो गई एशियाई देश लेबनान की सेना, पैसों के लिए हेलीकॉप्टर में लोगों को घुमा रही
क्रोएशिया में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 30 घायल
मिशिगन की फेडरल जज बनीं शालिना डी कुमार, इस पद पर पहुंचने वाली पहली एशियाई महिला
इंदौर में बना एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक
अडाणी ने 4 दिन में 90000 करोड़ और एशिया के अरबपति नंबर-2 का खिताब गंवाया
Leave a Reply