मुंबई. एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुझानों के बीच आज 31 अगस्त को घरेलू मार्केट में कारोबार शुरू हुआ है. हालांकि एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू डोमेस्टिक मार्केट पर नहीं पड़ा और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57 हजार के पार चला गया है और निफ्टी 17 हजार के करीब पहुंच गया है.
आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई हैं. सेंसेक्स इस समय 131.66 अंकों की तेजी के साथ 57,021.42 और निफ्टी 39.10 अंकों की बढ़त के साथ 16,970.15 पर है.
कारोबार के दौरान आज टाटा स्टील, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, मारुति, एमएंडएम, ईजी ट्रिप प्लानर्स, एलएंडटी और एक्सिस बैंक पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड एएफ एंटरप्राइजेज, एजेल, धरानी शुगर्स एंड केमिकल्स, इंडियन सूक्रोज, न्यूटाइम इंफ्रा, ऑप्टो सर्किट्स, सूरतवाला बिजनस ग्रुप, स्माइलडायरेक्ट क्लब और सिधु ट्रेड लिंक्स के वित्तीय नतीजे आएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 56400 के पार, निफ्टी ने छुआ 16800 का लेवल
केन्द्र सरकार आरसीएफ, एनएफएल में दिसंबर तक अपने शेयर बेचेगी, 1200 से 1500 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य
शेयर मार्केट: सपाट लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, टीसीएस के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में और तेजी, सेंसेक्स 403 अंक बढ़कर हुआ बंद
क्रिस्टीन क्विन ने मल्टीकलर शॉर्ट्स में शेयर की हॉट तस्वीरें
Leave a Reply