9 हज़ार से भी कम है Realme के 5000mAh बैटरी वाले नए C21Y स्मार्टफोन की कीमत

9 हज़ार से भी कम है Realme के 5000mAh बैटरी वाले नए C21Y स्मार्टफोन की कीमत

प्रेषित समय :08:23:39 AM / Tue, Aug 31st, 2021

रियलमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C21Y लॉन्च किया है, और आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी, जहां से इस फोन पर ऑफर भी पाया जा सकता है. कंपनी ने फोन को 10,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है. Realme C21Y स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलता है. फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ग्राहक इस फोन क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5,000mAh तक की बैटरी है.

Realme C21Y में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तकी की स्टोरेज है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज़र्स को फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और भार 200 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी21वाई फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है. सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्टिव सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग की समस्या को कैसे ठीक करें

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन

काफी सस्ते में मिल रहा है रेडमी 9 प्राइम का बजट स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन, सरकारी कर्मचारियों को डीए

नया फीचर! मुंह खोलने से लॉक होगा आपका स्मार्टफोन

Leave a Reply