जनाक्रोश और जनक्रांति यात्रा के बाद समाजवादी पार्टी की 'जनादेश यात्रा' आज से शुरू

जनाक्रोश और जनक्रांति यात्रा के बाद समाजवादी पार्टी की

प्रेषित समय :09:04:20 AM / Wed, Sep 1st, 2021

जनाक्रोश और जनक्रांति यात्रा के खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार से जनादेश यात्रा के तहत भ्रमण व जनसम्पर्क कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. उधर दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 55 जिलों में चलने वाली ‘किसान-नौजवान और पटेल’ यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इन यात्राओं के जरिए पार्टी सरकार की नाकामी और सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच में जा रही है और एक बार फिर 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोषपूर्ण नीतियों से जनता बेहाल है. दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है. बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है. बेरोजगारी की समस्या से नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं से यूपी की छवि खराब हो रही है. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के खिलाफ है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में सूबे की खुशहाली और तरक्की के लिये ‘जनादेश यात्रा’ इन्हीं उद्देश्यों के साथ जनसंवाद करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अरब सागर से तेज हवाएं लाएंगी मौसम में हलचल, बिहार-यूपी-बंगाल सहित कई राज्यों में अलर्ट

यूपी में जन्माष्टमी पर नाईट कर्फ्यू से मिली छूट, धूमधाम से मनाया जायेगा कृष्ण जन्मोत्सव

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, जितिन प्रसाद और संजय निषाद का मंत्री बनना तय

यूपी के देवरिया में बाढ़ का कहर, खनुआ नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट, लखनऊ-बनारस में सुबह से बादल छाए, प्रयागराज में तेज बारिश जारी

Leave a Reply