नई दिल्ली. 19 साल की अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रच दिया है. अवनि महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 में तीसरे स्थान पर रहीं. अवनि ने कुछ दिनों पहले ही महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में गोल्ड मेडल जीता था. टोक्यो पैरालंपिक में यह भारत का 12वां पदक है. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत अब तक 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. हाई जंप में ही भारत को 4 पदक मिले हैं. यह पैरालंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2016 में रियो पैरालंपिक में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते थे.
अवनि लेखरा एक ही ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं. भारत की तरफ से ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में सबसे ज्यादा तीन पदक जोगिंदर सिंह बेदी ने जीते हैं. बेदी ने 1984 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक खेलों में एक रजत और दो कांस्य पदक पदक जीता था. बेदी ने गोला फेंक में रजत पदक, जबकि चक्का और भाला फेंक में कांस्य पदक जीते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल
अवनि लखेरा ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, पैरालंपिक खेलों में रिकॉर्ड भी बनाया
टोक्यो पैरालंपिक में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर, भारत को मिला दूसरा पदक
Leave a Reply