मुंबई. हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली. सेंसेक्स 277 पॉइंट चढ़कर 58,130 पर और निफ्टी 89 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,323 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,194 का और निफ्टी ने 17,340 का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले सेंसेक्स 57,983 और निफ्टी 17,299 पर खुला था.
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स तेजी के साथ, जबकि 11 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.12 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं भारती एयरटेल के शेयर में 1.20 प्रतिशत की गिरावट रही.
बीएसई पर 1,730 शेयर्स बढ़त के साथ बंद
बीएसई पर 3,338 शेयर्स में कारोबार हुआ. जिसमें 1,730 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,464 शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 254 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 514 पॉइंट चढ़कर 57,852 पर और निफ्टी 158 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,234 पर बंद हुआ था.
बीएसई पर 341 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
बीएसई पर कारोबार के दौरान 225 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 16 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे. इसके अलावा 341 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 177 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: सपाट लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, टीसीएस के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड
शेयर मार्केट में और तेजी, सेंसेक्स 403 अंक बढ़कर हुआ बंद
शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद, आईटी शेयरों में रही तेजी, ऑटो, मेटल फिसले
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,500 अंक से नीचे बंद हुआ
शेयर मार्केट में जारी है उछाल, सेंसेक्स 55800 के करीब और निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद
Leave a Reply